खेसकरी में जलसा का आयोजन

जयनगर. ग्राम खेसकरी में साबिर खान द्वारा अजीमो शान इजला ए आम व पैयामे उम्मत कांफ्रेंस (जलसा) का आयोजन किया गया. इसमें सदारत मौलाना कारी फजुल रहमान कोलकाता, हजरत मौलाना मुफ्ती जेयाउल हक साहब चतुर्वेदी, मदरसा हुसैनिया रांची, मुफ्दी मुनिर आलम साहब गिरिडीह, शहंशाह ए तरन्नुम सह खालिद साहेब यूपी ने किया, जबकि शायरी मौलाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:04 PM

जयनगर. ग्राम खेसकरी में साबिर खान द्वारा अजीमो शान इजला ए आम व पैयामे उम्मत कांफ्रेंस (जलसा) का आयोजन किया गया. इसमें सदारत मौलाना कारी फजुल रहमान कोलकाता, हजरत मौलाना मुफ्ती जेयाउल हक साहब चतुर्वेदी, मदरसा हुसैनिया रांची, मुफ्दी मुनिर आलम साहब गिरिडीह, शहंशाह ए तरन्नुम सह खालिद साहेब यूपी ने किया, जबकि शायरी मौलाना मो नईम खान साहब धनबाद ने प्रस्तुत किया. इसके अलावा मौलाना हाफिज, बुकारी अबु बकर का सिमी जेनरल सेक्रेटरी अतुल उलेमा झारखंड, हाफिज मौलाना अहसान साहब, हाफिज बुखारी, मो मंसूर आलम ने भी अपने कलाम पेश किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहजाद आलम, समीम खान, एकराम खान, बुलबुल खान, बाबू खान, सहजाद खान, सदर उद्दीन खान, एहतेकार खान, वसीम खान, अयूब खान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जलसा के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.