सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज
प्रतिनिधि, मरकच्चो. थाना क्षेत्र की पपलो पंचायत के महुआटांड़ में 26 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप व उसके साथ मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर एक निजी क्लिनिक में इलाजरत महिला ने थाना प्रभारी किशुन दास को दिये फर्द बयान में ंकहा है कि- एक मार्च की शाम […]
प्रतिनिधि, मरकच्चो. थाना क्षेत्र की पपलो पंचायत के महुआटांड़ में 26 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप व उसके साथ मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर एक निजी क्लिनिक में इलाजरत महिला ने थाना प्रभारी किशुन दास को दिये फर्द बयान में ंकहा है कि- एक मार्च की शाम को वह अपने घर में अकेली थी. उसके दो छोटे- छोटे बच्चे ट्यूशन पढ़ने गये थे. इसी दौरान गांव के जैनूल ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही उसने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर गांव के ही मो इस्माइल व मो आजाद वहां पहुंचे और सबने उसके साथ मारपीट की तथा बलात्कार किया. घटना के बाद वह किसी तरह से वहां से निकली. इसी दौरान मो जैनूल, मो इलियास, मो अयूब व मो मंसूर की बीबी समेत तीन- चार महिलाएं वहां और आ गयी. उनलोगों ने भी इसके साथ मारपीट की तथा कान की बाली व 10 हजार रुपये छीन लिया. वही किसी तरह भाग कर अपनी मौसी के घर मुर्कमनाय पहुंची. वहां उन लोगों ने इसका इलाज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
