घर में आग लगी, हजारों की क्षति

मरकच्चो : सिमरिया ऊपर टोला निवासी झमन ठाकुर के खपरैल मकान में आग लग जाने से घर समेत हजारों की संपत्ति जल गयी. पीडि़त परिवार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सपरिवार धान काटने गये थे. दिन के लगभग 10 बजे गांव वालों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर में आग लग गयी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

मरकच्चो : सिमरिया ऊपर टोला निवासी झमन ठाकुर के खपरैल मकान में आग लग जाने से घर समेत हजारों की संपत्ति जल गयी. पीडि़त परिवार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सपरिवार धान काटने गये थे. दिन के लगभग 10 बजे गांव वालों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर में आग लग गयी है.

जब तक वे खेत से घर पहुंचते, आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अगलगी में 40 हजार रुपये नकद, चार क्विंटल चावल, एक क्विंटल मडुआ, एक मोबाइल, एक टीवी, कपड़ा व जरूरी कागजात समेत पशु चारा जल गया. आग की लपटों ने उनके घर से सटे बद्री ठाकुर के घर को भी क्षति पहुंचायी. मुखिया कौशल्या देवी ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.