छठ घाट व मार्ग की हुई सफाई

27कोडपी3 सफाई करते पंसस अर्जुन चौधरी व अन्य. प्रतिनिधि, जयनगर. प्रखंड के हिरोडीह में पंसस अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय छठ घाट व वहां तक जाने वाले मार्ग की साफ सफाई की गयी. अभियान के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की सफाई की जाती है ताकि व्रतियों व श्रद्धालुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

27कोडपी3 सफाई करते पंसस अर्जुन चौधरी व अन्य. प्रतिनिधि, जयनगर. प्रखंड के हिरोडीह में पंसस अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय छठ घाट व वहां तक जाने वाले मार्ग की साफ सफाई की गयी. अभियान के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की सफाई की जाती है ताकि व्रतियों व श्रद्धालुओं को घाट तक आने जाने में परेशानी न हो. अभियान में संजय चौधरी, सरस्वती देवी, दिनेश चौधरी, ललिता देवी, किशोर चौधरी, पनवा देवी, हरि पासवान, संगीता देवी, मनोहर यादव, योगिता देवी, उमेश चौधरी, उमाशंकर पासवान, बहादुर यादव, रामसहाय चौधरी, प्रकाश मोदी, पिंटू मोदी, बनवारी यादव, अरविंद चौधरी, उपेंद्र चौधरी आदि शामि२ल थे.