मदनगुंडी ने कोसमाडीह को हराया
20कोडपी12. टूर्नामेंट का उदघाटन करते मुखिया, पंसस व अन्य.जयनगर. प्रखंड के चमगुदो खुर्द हडाही मैदान में आयोजित रामलखन यादव मेमोरियल नाक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुखिया रविशंकर यादव व पंसस रामप्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुखिया रविशंकर यादव ने कहा कि फुटबॉल एक बेहद ही लोकप्रिय खेल है. उन्होंने कहा […]
20कोडपी12. टूर्नामेंट का उदघाटन करते मुखिया, पंसस व अन्य.जयनगर. प्रखंड के चमगुदो खुर्द हडाही मैदान में आयोजित रामलखन यादव मेमोरियल नाक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुखिया रविशंकर यादव व पंसस रामप्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुखिया रविशंकर यादव ने कहा कि फुटबॉल एक बेहद ही लोकप्रिय खेल है. उन्होंने कहा कि खेल से खिलाडि़यों का शारीरिक विकास होता है. कार्यक्रम को पंसस रामप्रसाद यादव, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, उपमुखिया शिवकुमार यादव ने भी संबोधित किया. उदघाटन मैच मे मदनगुंडी की टीम ने पेनाल्टी शूट से कोसमाडीह को 4-0 से पराजित किया. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक बासुदेव यादव, संजय यादव, अशोक साव, सिकंदर यादव, अरुण कुमार यादव, रघु यादव, तुलसी कुमार, निर्णायक कुंदन, राजेश यादव, राजकुमार साव, रंजीत कुमार, शंभु यादव, मुंशी यादव, नंदू साव, सुरेश यादव, रामदेव मोदी, देवकुमार पांडेय, बैजनाथ राणा, कार्तिक यादव, मकसूदन साव आदि मौजूद थे.
