झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने बैठक की
प्रतिनिधिसतगावां. झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक माधोपुर में हुई. अध्यक्षता मो नेयाज व संचालन मो एकराम ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रविंद्र शांडिल्य व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्रीराम पांडेय, बैधनाथ मेहता, इस्लाम अंसारी, संजय पांडेय, निर्मला तिवारी, उमेश वर्मा थे. जिलाध्यक्ष श्री शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा कि सतगावां के अल्पसंख्यकों […]
प्रतिनिधिसतगावां. झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक माधोपुर में हुई. अध्यक्षता मो नेयाज व संचालन मो एकराम ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रविंद्र शांडिल्य व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्रीराम पांडेय, बैधनाथ मेहता, इस्लाम अंसारी, संजय पांडेय, निर्मला तिवारी, उमेश वर्मा थे. जिलाध्यक्ष श्री शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा कि सतगावां के अल्पसंख्यकों को विकास की रोशनी से ओत प्रोत करना है. झामुमो का उद्देश्य उनकी समस्याओं का निष्पादन करना, कब्रिस्तान की घेराबंदी, उर्दू विद्यालय व विद्युत समस्या व पेयजल की समस्या को दूर करना है. उन्होंने कहा कि लाल कार्ड व पेंशन से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिलाया जायेगा. इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष मो जहांगीर, उपाध्यक्ष हैदर अली, सचिव मो नेयाज, सह सचिव मो मंसूर आलम, संगठन सचिव इनुस अली, कोषाध्यक्ष मो अनवर अली चुने गये. बैठक के उपरांत श्री शांडिल्य ने 25 केवीए के ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. इस मौके पर सबीर इकबाल, सहदेव हुसैन, मो सरफराज, मो एकराम, मो सफायत, मो जैनुल आदि मौजूद थे.
