जयनगर में बच्चा चोरी का प्रयास

जयनगर : थाना क्षेत्र के कंद्रपडीह दक्षिणी टोला में बुधवार की रात बच्चा चोरी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, ग्रामीणों की सजगता के कारण चोर बच्चा छोड़ कर भागने को विवश हुई. जानकारी के मुताबिक रात लगभग 8.45 बजे कंद्रपडीह निवासी ननकू साव की तीन वर्षीय बच्ची प्रियांशी कुमारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 1:32 AM

जयनगर : थाना क्षेत्र के कंद्रपडीह दक्षिणी टोला में बुधवार की रात बच्चा चोरी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, ग्रामीणों की सजगता के कारण चोर बच्चा छोड़ कर भागने को विवश हुई. जानकारी के मुताबिक रात लगभग 8.45 बजे कंद्रपडीह निवासी ननकू साव की तीन वर्षीय बच्ची प्रियांशी कुमारी को घर के आंगन से अज्ञात चोर मुंह दबा कर उठाकर ले गये.

इसी दौरान परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. गांव के कुंओं में भी झांका गया. ग्रामीणों ने जब गांव से बाहर खोजबीन शुरू की तो चोर लगभग आधा किलोमीटर दूर बच्ची को एक गड्ढा में छोड़कर भाग गया. ग्रामीण बच्ची को घर ले आये. इस घटना को लेकर कंद्रपडीह व आसपास के गांव में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर साव ने जयनगर पुलिस को मौखिक रूप से दी है.