चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर

कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर जयनगर प्रखंड के हीरोडीह पंचायत भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकार के द्वारा लोगों को हर प्रकार की कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाता. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2019 1:08 AM

कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर जयनगर प्रखंड के हीरोडीह पंचायत भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकार के द्वारा लोगों को हर प्रकार की कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाता.

उन्होंने कहा कि फ्रंट कार्यालय के माध्यम से प्री-लिटिगेशन वादों का त्वरित निष्पादन जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया जाता है. श्री सिंह ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही लोग अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बाल विवाह, दहेज़ प्रताड़ना, एसिड अटैक तथा घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता संजय पांडेय ने कहा कि लड़के और लड़कियों को समान रूप से शिक्षा दी जानी चाहिए.

इस अवसर पर अशोक मोदी, जानकी राणा, अशोक यादव, अजीत कुमार, सुभाष कुमार दास, संजय दास, शांति देवी, जमनी देवी, लखन दास, मंजू देवी, सुलेखा देवी, शीला देवी, श्याम दास, धर्म यादव, न्यायालयकर्मी संतोष कुमार, पीएलवी आरती राणा, राजीव कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version