किसानों व मजदूरों को धोखा दे रही है सरकार

जयनगर :जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के तत्वावधान में फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड कोडरमा के विभिन्न गोदामों में कार्यरत मजदूरों की समस्या के समाधान को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया गया. अध्यक्षता कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की. धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कांग्रेस किसान खेत एवं मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2019 3:16 AM

जयनगर :जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के तत्वावधान में फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड कोडरमा के विभिन्न गोदामों में कार्यरत मजदूरों की समस्या के समाधान को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया गया. अध्यक्षता कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की. धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कांग्रेस किसान खेत एवं मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार किसानों व मजदूरों को धोखा दे रही है.

इनके हितों की अनदेखी की जा रही है. मजदूरों को वास्तविक मजदूरी नहीं मिल रही है. पीएम व सीएम सिर्फ आश्वासन दे रहे है. विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार को हटा कर कामकाज की सरकार को लाना जरूरी है. प्रदेश प्रतिनिधि दिगंबर मेहता ने भी सरकार के क्रियाकलापों की निंदा की.

इस अवसर पर कोडरमा विधानसभा प्रभारी रमेश ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, प्रदेश सचिव डाॅ प्रकाश, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसी अहमद खान, युवा कांग्रेस प्रभारी इस्तियाक अहमद, युवा नेता सह पूर्व मुखिया रविशंकर यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो आमिर, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष फाहिम खान, राजेंद्र सिंह, प्रदीप मंडल, गौतम सिंह, किशन दास, रिजवान अहमद, आशीष पांडेय, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मिस्वाउद्दीन, बालगोविंद रजक, फैयाज, पप्पू रजक, विशाल, गुड्डू, मोहन, विजय, कामेश्वर, बैजनाथ, कुंदन, संतोष, विकास, लालमोहन, सिकंदर, अवधेश, अशोक, कमलेश्वर, कृष्णा, महादेव, पिंटू भगत, नवीन, नरेश, त्रिलोकी मालाकार, नवलेश राम, उपेंद्र कुमार, अर्जुन मुसहर, मोहन राम, दिलीप रावत, कपिल रजवार, रमेश राजवंशी, भूटो मुसहर आदि मौजूद थे. संचालन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष फाहिम खान ने किया.

Next Article

Exit mobile version