एमपीएस में मना ईद मिलन उत्सव

झुमरीतिलैया : मॉर्डन पब्लिक स्कूल सह मॉर्डन किड्स पाराडाइज के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ ईद मिलन उत्सव मनाया. मौके पर सभी बच्चे कुरता पायजामा व नमाजी टोपी पहने नजर आये. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. निदेशिका संगीता शर्मा ने सभी बच्चों को आपसी भाईचारे व सौहार्द्र के साथ रहने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 8:05 AM
झुमरीतिलैया : मॉर्डन पब्लिक स्कूल सह मॉर्डन किड्स पाराडाइज के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ ईद मिलन उत्सव मनाया. मौके पर सभी बच्चे कुरता पायजामा व नमाजी टोपी पहने नजर आये. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. निदेशिका संगीता शर्मा ने सभी बच्चों को आपसी भाईचारे व सौहार्द्र के साथ रहने का संदेश दिया.
प्राचार्य प्रसन्नजीत हाजरा ने बच्चों को ईद की मुबारकबाद देते हुए माहे रमजान के महत्व को बताया. सानंदा चौधरी ने रमजान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ भाईचारा व सौहार्द्रता को परिलक्षित नहीं करता, बल्कि इस 30 दिनों के उपवास को गरीबों को निकट से देखने का संदेश देता है. मौके पर सेवाईयां बांटी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका तन्नु श्री सरकार, शिवानी, मनीषा दूबे, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version