झारखंड में शहीद सप्ताह मना रहे माओवादी, नक्सली पोस्टरों से इलाके में दहशत, एसपीओ नहीं बनने की अपील

Jharkhand Naxal News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड में माओवादी शहीद सप्ताह (Martyrs Week) मना रहे हैं. बैनर-पोस्टरों के जरिए इन्होंने उपस्थिति दर्ज करायी है. इससे क्षेत्र में दहशत है. ग्रामीणों से इन्होंने एसपीओ नहीं बनने की अपील की है. पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 4:15 PM

Jharkhand Naxal News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड में माओवादी शहीद सप्ताह (Martyrs Week) मना रहे हैं. बैनर-पोस्टरों के जरिए इन्होंने उपस्थिति दर्ज करायी है. इससे क्षेत्र में दहशत है. ग्रामीणों से इन्होंने एसपीओ नहीं बनने की अपील की है. पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया है.

माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर शनिवार की रात तमाड़ और अड़की थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में माओवादियों ने बैनर-पोस्टर (banner poster) लगाया है. रविवार को तमाड़ और अड़की के सीमावर्ती क्षेत्र के खेसारीबेड़ा पुल, तुलसीडीह, कडरूडीह पुल, डोरेया, बिरबांकी, मुचिाया, घाघरा, कोचांग, तिनतिला में माओवादियों का बैनर-पोस्टर पाया गया है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह को हाईकोर्ट से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश

खूंटी पुलिस (khunti police) ने नक्सलियों के इन पोस्टरों को जब्त कर लिया है. इसकी पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने किया है. बैनर-पोस्टर में माओवादियों ने सुखराम मुंडा और मानु मुंडा का जिक्र कर उन्हें याद किया है. वहीं लोगों से एसपीओ (SPO) नहीं बनने की अपील की गयी है.

Also Read: पशु तस्करों को पकड़ने छत्तीसगढ़ घुसी गुमला पुलिस पर महिलाओं का हमला, वाहनों में तोड़फोड़, बाल-बाल बची पुलिस

माओवादियों (Maoists) ने बैनर-पोस्टर के जरिए स्कूल, स्वास्थ्य उपकेंद्र और पंचायत भवन से पुलिस कैंप को हटाने, जमींदारों की जमीन को गरीब भूमिहीन के बीच बांटने सहित अन्य अपील की है. बैनर-पोस्टर माओवादियों के दक्षिणी जोनल कमेटी (Southern Zonal Committee) द्वारा जारी किया गया है.

Also Read: कोरोना से सावन का रंग फीका, फौजदारीनाथ के पंचशूल को प्रणाम कर लौट गये हजारों श्रद्धालु

माओवादियों के बैनर-पोस्टर मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल (panic atmosphere) है. आपको बता दें कि माओवादी तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मना रहे हैं. माओवादियों के द्वारा बैनर-पोस्टर लगाये जाने के बाद से पुलिस सतर्क हो गयी है.

Also Read: सावन की पहली सोमवारी आज, देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में पसरा सन्नाटा, पुलिस की कड़ी निगरानी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version