Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में सड़क हादसा, बिहार के दो मजदूरों की मौत, 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल

Jharkhand News: सड़क हादसे में हाइवा में सवार दो मजदूरों की दबने से मौत हो गयी. मृतकों में मोहम्मद अजीज (22 वर्ष) और मोहम्मद गोलू शामिल हैं. दोनों बिहार के अररिया जिला के निवासी थे. इस हादसे में 6 मजदूर घायल हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 11:09 AM

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवनटोला-बिरबांकी पथ में पड़ासु घाटी के समीप मोड़ पर शनिवार को अनियंत्रित होकर एक हाइवा पलट गया. जिससे हाइवा में सवार दो मजदूरों की दबने से मौत हो गयी. मृतकों में मोहम्मद अजीज (22 वर्ष) और मोहम्मद गोलू शामिल हैं. दोनों बिहार के अररिया जिला के निवासी थे. इस सड़क हादसे में छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सड़क हादसे में घायल हुए मजदूरों में मोहम्मद इजराइल शेख, मोहम्मद बसर शेख, मोहम्मद राजू, मोहम्मद इंजार, मोहम्मद वसीम शेख और मोहम्मद अबू बकर शेख शामिल हैं.

गिट्टी लदा हाइवा पलटने से हादसा

जानकारी के अनुसार हाइवा में गिट्टी लदा हुआ था. हाइवा अड़की प्रखंड के बिरबांकी के बीच बनने वाली सड़क के लिए गिट्टी लेकर जा रहा था. इसी क्रम में मोड़ पर अनियंत्रित होकर हाइवा सड़क किनारे खाई में पटल गया. हाइवा में दबने से मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गयी, वहीं छह मजदूर घायल हो गये. बिरबांकी कैंप जा रही सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घालयों को अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सीआरपीएफ के कमांडेंट राधेश्याम सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्र, अभियान एएसपी रमेष कुमार, राणा प्रताप यादव, एसडीपीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजने में सहायता की.

Also Read: झारखंड के राजकीय श्रावणी मेले को लेकर क्या है तैयारी, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर क्या है प्लान
वाहन के धक्के से महिला की मौत

इधर, खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के बिंदा के पास शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इंदीपीड़ी गांव निवासी रानी हुन्नी पूर्ति (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. शनिवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: झारखंड के 15 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में कब से लग रहा है प्रीपेड स्मार्ट मीटर, क्या है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version