Jharkhand News: अधिकारियों से बोले बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, अधूरी योजनाओं को समय से करें पूरा

Jharkhand News: विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से भगवान बिरसा मुंडा, गया मुंडा जैसे स्वतंत्रता सेनानी और संविधान निर्माण करने में सहयोग करने वाले जयपाल सिंह मुंडा जैसे लोगों ने जन्म लिया. ऐसे क्षेत्र को सजाने का दायित्व मिलने से मैं गौरवान्वित हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2022 12:14 PM

Jharkhand News: खूंटी से बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने जिला परिषद कार्यालय परिसर में विधायक मद से बनी योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि गांवों में पानी, पीसीसी, गार्डवाल जैसी छोटी-छोटी कई योजनाओं की आवश्यकता रहती है. विधायक मद बहुत सीमित रहती है. इसी में ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार योजनायें दी जाती हैं. विधायक मद से होने वाले जो भी कार्य अब तक पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें अधिकारी समय पर पूरा करायें. लगभग तीन करोड़ की लागत से 54 योजनाओं का उन्होंने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पहले से खूंटी की तस्वीर बदल गयी है.

खूंटी की बदली है तस्वीर

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से भगवान बिरसा मुंडा, गया मुंडा जैसे स्वतंत्रता सेनानी और संविधान निर्माण करने में सहयोग करने वाले जयपाल सिंह मुंडा जैसे लोगों ने जन्म लिया. ऐसे क्षेत्र को सजाने का दायित्व मिलने से मैं गौरवान्वित हूं. 20 वर्ष पूर्व खूंटी में कोई सुविधा नहीं थी, आज खूंटी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है. तीन नये उच्चस्तरीय पुल बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम का मौसम आने वाला है. अधिकारी आम के लिए बाजार की व्यवस्था करायें. तरबूज के भी मार्केटिंग के लिए योजना तैयार करें.

Also Read: किसान मेले में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस बोले, खुशहाल अन्नदाता ही कर सकते हैं खुशहाल झारखंड का निर्माण
कई योजनाओं की अनुशंसा

आईटीडीए के परियोजना निदेशक संजय भगत ने कहा कि विधायक के द्वारा कई योजनाओं की अनुशंसा की गयी है. उन्हें स्वीकृति प्रदान की जा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी उषा मुंडू ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं का भी चयन किया गया है. क्षेत्र के विकास में सभी सहयोग कर रहे हैं. कार्यक्रम में जिला अभियंता सिकंदर साहू, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर राजेन्द्र केसरी, विनोद नाग, राजेश महतो, रूपेश जायसवाल, सुरेश जायसवाल, कृष्णानंद तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: JPSC News: छठी जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट याचिका, ये है मांग

रिपोर्ट: चंदन कुमार

Next Article

Exit mobile version