डंपर मालिक आज से कोयला ढुलाई ठप करेंगे

पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग में चलनेवाले निजी डंपर मालिकों की बैठक अशोक साव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. ढुलाई भाड़ा से चालकों का बोनस काटने, डीजल का गलत ढंग से समायोजन करने व महीने के 15 से 20 तारीख तक भाड़ा भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार 27 सितंबर से बचरा साइडिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 5:11 AM
पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग में चलनेवाले निजी डंपर मालिकों की बैठक अशोक साव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. ढुलाई भाड़ा से चालकों का बोनस काटने, डीजल का गलत ढंग से समायोजन करने व महीने के 15 से 20 तारीख तक भाड़ा भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार 27 सितंबर से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई अनिश्चित काल के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया.
बैठक के माध्यम से संबंधित टांसपोर्टरों से उक्त मामलों का शीघ्र निबटारे की मांग की गयी. मौके पर छोटू सिंह, धरमु महतो, फुलेश्वर महतो, छोटू खान, रिझन महतो, मोनू सिंह, अनिल सिंह, मनोज महतो, हीरा लाल गुप्ता, सोनू गुप्ता, संजय कुमार यादव, बालेश्वर यादव अन्य उपस्थित थे.