दूसरे दिन भी ठप रही कोयले की ढुलाई

पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल में मंगलवार को भी माओवादी बंद असरदार रहा. सीसीएल की औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई. पहले दिन की तरह ही क्षेत्र में कोयले की ढुलाई व डिस्पैच नहीं हो सकी. आरसीएम व बचरा साइडिंग में मशीनें खड़ी रही. कोल डंप से कोयले का उठाव नहीं हो सका. वहीं यात्री वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 1:39 AM
पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल में मंगलवार को भी माओवादी बंद असरदार रहा. सीसीएल की औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई. पहले दिन की तरह ही क्षेत्र में कोयले की ढुलाई व डिस्पैच नहीं हो सकी. आरसीएम व बचरा साइडिंग में मशीनें खड़ी रही. कोल डंप से कोयले का उठाव नहीं हो सका. वहीं यात्री वाहनों का परिचालन नहीं होने से सड़कें सुनसान रही.
आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पेट्रोल पंप व बैंक बंद रहे. इस दौरान पिपरवार पुलिस दिन भर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाती रही. बंद के कारण सीसीएल पिपरवार क्षेत्र को छह व भारतीय रेल को आठ करोड़ के नुकसान का अनुमान है. खबर लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
डकरा. भाकपा माओवादी के बंद का दूसरे दिन भी डकरा में व्यापक असर देखा गया. दुकानें, बैंक, पोस्ट अॉफिस व पेट्रोल पंप बंद रहे. कोयला ट्रांसपोर्टिंग व डिस्पैच ठप रहा.