मवेशी व्यापारी लूटपाट मामले में चार गिरफ्तार
सोनाहातू : सोनाहातू पुलिस ने लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो हजार दो सौ रुपये नकद तथा दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. शुक्रवार को थाना में डीएसपी पवन कुमार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. बताया कि 27 जनवरी को थाना क्षेत्र के दुलमी-बोगादार […]
सोनाहातू : सोनाहातू पुलिस ने लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो हजार दो सौ रुपये नकद तथा दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. शुक्रवार को थाना में डीएसपी पवन कुमार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. बताया कि 27 जनवरी को थाना क्षेत्र के दुलमी-बोगादार गांव के समीप मवेशी व्यापारी गौतम कुमार से एक लाख 72 हजार रुपये की लूट हुई थी.
घटना को नौ लोगों ने मिल कर अंजाम दिया था. इसमें चार को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया. अन्य पांच की तलाश जारी है. गिरफ्तार लोगों में हरेकृष्ण सोनार (सोनाहातू), शिशिर बार लुंगा (तमाड़), आशिष मुंडा (अरगोड़ा), शोभा सिंह (नामकुम) शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों को सोनाहातू थाना प्रभारी दिनेश टोप्पो अौर राहे ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार रमन के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड़ा. घटना का मास्टरमाइंड हरेकृष्ण सोनार व एक अन्य अपराधी था.
विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं : पकड़े गये अपराधियों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. हरेकृष्ण सोनार पर सोनाहातू, धुर्वा, बुंडू व खूंटी तथा मुरहू थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं. शिशिर बार लुंगा पर खूंटी थाना में मामला दर्ज है. जबकि अाशिष मुंडा पर अरगोड़ा व भुरकुंडा थाना जबकि शोभा सिंह पर नामकुम थाना में मामला दर्ज है.
