रंगदारी मांगनेवाला गया जेल

पिपरवार : पिपरवार पुलिस ने सीसीएलकर्मी को फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में भुरकुंडा निवासी साबीर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शिकायत मिलने के बाद 20 जनवरी की रात भुरकुंडा पुलिस के सहयोग से एसडीपीओ अखिलेश बी बारियार के नेतृत्व में पुलिस ने न्यू बैरक निवासी सैरोनिशा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 5:59 AM
पिपरवार : पिपरवार पुलिस ने सीसीएलकर्मी को फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में भुरकुंडा निवासी साबीर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शिकायत मिलने के बाद 20 जनवरी की रात भुरकुंडा पुलिस के सहयोग से एसडीपीओ अखिलेश बी बारियार के नेतृत्व में पुलिस ने न्यू बैरक निवासी सैरोनिशा के घर पर छापेमारी कर साबीर अंसारी को धर दबोचा.
थाना प्रभारी गौरी शंकर तिवारी ने बताया कि 10 जनवरी को असंगठित मजदूर कांग्रेस के चतरा जिला महासचिव सह सीसीएलकर्मी कासीम उर्फ मुन्ना से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर बेटे से हाथ धो लेने की धमकी दी गयी थी. 19 जनवरी को फोन कर साबीर ने पतरातू डैम के निकट ताला टांड़ में पैसे पहुंचाने को कहा गया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर टेक्निकल सेल की मदद ली. मोबाइल का लोकेशन मिलते ही सबीर को गिरफ्तार कर लिया गया.