चौथे दिन भी खदान बंद

खलारी : विश्रामपुर से सटे केडीएच खदान के एक हिस्से में गुरुवार को चौथे दिन भी काम बंद रहा. खदान से धूल उड़ने के विरोध में करकट्टा–विश्रामपुर के लोगों ने केडीएच खदान के विश्रामपुर वाले हिस्से का काम बंद करा दिया है. गुरूवार को परियोजना के अधिकारी ने फोन पर करकट्टा–विश्रामपुर के लोगों से बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:54 AM

खलारी : विश्रामपुर से सटे केडीएच खदान के एक हिस्से में गुरुवार को चौथे दिन भी काम बंद रहा. खदान से धूल उड़ने के विरोध में करकट्टा–विश्रामपुर के लोगों ने केडीएच खदान के विश्रामपुर वाले हिस्से का काम बंद करा दिया है. गुरूवार को परियोजना के अधिकारी ने फोन पर करकट्टा–विश्रामपुर के लोगों से बात कर खदान का काम चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने.