देश की पूरी नष्ठिा से सेवा करे : कमांडेंट…ओके

देश की पूरी निष्ठा से सेवा करे : कमांडेंट…ओकेफोटो 5़ संबोधित करते कमांडेंट रबींद्र भगत.फोटो 6़ शपथ लेते जवान.खूंटी. सीआरपीएफ 94 बटालियन मुख्यालय में राष्ट्रीय सतर्कता व जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर कमांडेंट रबींद्र भगत ने कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हुए देश के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:04 PM

देश की पूरी निष्ठा से सेवा करे : कमांडेंट…ओकेफोटो 5़ संबोधित करते कमांडेंट रबींद्र भगत.फोटो 6़ शपथ लेते जवान.खूंटी. सीआरपीएफ 94 बटालियन मुख्यालय में राष्ट्रीय सतर्कता व जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर कमांडेंट रबींद्र भगत ने कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हुए देश के विकास में योगदान देना है. सामुहिक प्रयास से अपने संगठनों को और गौरवशाली बनायेंगे. इस दौरान जवानों ने ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी करने की शपथ ली. कार्यक्रम में सीएमओ डॉ रबींद्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ओम हरि, उपकमांडेंट पंकज मिश्र, सहायक कमांडेंट सुनील शर्मा, निरीक्षक अजीत अधिकारी आदि मौजूद थे.