बस के धक्के से साले की मौत, जीजा घायल

तमाड़ : थाना क्षेत्र के रंगामाटी चौक के समीप बुधवार की शाम यात्री बस (ओआर2बीजी-7857) ने मोटरसाइकिल (जेएच01 एएस 7788) को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मोटरसाइकिल सवार जोजोडीह निवासी सुधीर कुमार महतो (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सिंदवारडीह (पेंड़ायडीह) निवासी अक्षय कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:44 AM
तमाड़ : थाना क्षेत्र के रंगामाटी चौक के समीप बुधवार की शाम यात्री बस (ओआर2बीजी-7857) ने मोटरसाइकिल (जेएच01 एएस 7788) को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मोटरसाइकिल सवार जोजोडीह निवासी सुधीर कुमार महतो (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सिंदवारडीह (पेंड़ायडीह) निवासी अक्षय कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गये.
अक्षय को इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार महतो अपने जीजा अक्षय के साथ मोटरसाइकिल से कुटाम से अपने गांव जोजोडीह जा रहे थे.
इसी क्रम में रंगामाटी चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इधर, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-टाटा मार्ग को एक घंटे तक जाम रखा. बाद में प्रशासन से समझा-बूझा कर जाम हटवाया.