खूंटी कोर्ट में हुई पन्नालाल और सुनीता देवी की पेशी

खूंटी : दिल्ली से गिरफ्तार मानव तस्करी के आरोपी पन्नालाल महतो एवं उसकी पत्नी सुनीता देवी को बुधवार को खूंटी पुलिस ने स्थानीय न्यायालय में पेश किया. पेशी के बाद उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पूर्व एसपी सुदर्शन मंडल, एसडीपीओ दीपक शर्मा, महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2014 5:31 AM
खूंटी : दिल्ली से गिरफ्तार मानव तस्करी के आरोपी पन्नालाल महतो एवं उसकी पत्नी सुनीता देवी को बुधवार को खूंटी पुलिस ने स्थानीय न्यायालय में पेश किया. पेशी के बाद उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पूर्व एसपी सुदर्शन मंडल, एसडीपीओ दीपक शर्मा, महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह ने दोनों से पूछताछ की.
पूछताछ में पन्नालाल ने मानव तस्करी की बात स्वीकारी है. इससे पहले जैसे ही दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया, वहां लोगों की भीड़ लग गयी. न्यायालय में पेशी के दौरान पन्नालाल महतो एवं पत्नी सुनीता देवी के चेहरे पर तनाव झलक रहा था. पन्नालाल महतो कह रहा था कि उसने कुछ गलत नहीं किया है. उसने अपनी प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया है.

Next Article

Exit mobile version