खूंटी : चुटिया में रह रहा था दो लाख का इनामी उग्रवादी

खूंटी : खूंटी पुलिस ने कर्रा के डाड़ी मेला से पीएलएफआइ के एरिया कमांडर हरिहर महतो को गिरफ्तार किया है. उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह मूल रूप से कर्रा थाना क्षेत्र के घासीबारी का रहनेवाला है. वर्तमान में वह अपना पता और पहचान बदल कर राजधानी में चुटिया थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 7:53 AM

खूंटी : खूंटी पुलिस ने कर्रा के डाड़ी मेला से पीएलएफआइ के एरिया कमांडर हरिहर महतो को गिरफ्तार किया है. उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह मूल रूप से कर्रा थाना क्षेत्र के घासीबारी का रहनेवाला है. वर्तमान में वह अपना पता और पहचान बदल कर राजधानी में चुटिया थाना क्षेत्र में चुटिया काली मंदिर के पास पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था. यह जानकारी बुधवार को खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता में दी.

खूंटी एसपी के अनुसार हरिहर महतो ने किराये पर मकान लेने के लिए असम का पहचान पत्र दिया था. उसकी पत्नी पहले से चुटिया में रहती थी, जबकि हरिहर महतो दो-तीन महीने से चुटिया में रह रहा था. खूंटी पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस का सहयोग लिया. चुटिया स्थित उसके कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को हथियार और गोलियां मिली हैं.

पुलिस ने की थी घेराबंदी : खूंटी एसपी ने बताया कि हरिहर महतो के डाड़ी मेले में आने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस मेला में निगरानी करने लगी. रात के लगभग आठ बजे वह मेले में पहुंचा. पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने उसके पास से नाइन एमएम की एक लोडेड पिस्टल, गोलियां और अन्य सामान बरामद किये हैं. उसकी निशानदेही पर रांची के चुटिया में छापेमारी कर एक और हथियार बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि उग्रवादी हरिहर महतो पर खूंटी, कर्रा, धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना में कुल सात मामले दर्ज हैं. वह खूंटी-रांची पथ में सांडे मुंडा की हत्या का भी आरोपी है.