कोयला ट्रांसपोर्टिग रोका

सहयोग राशि नहीं मिलने से महिलाओं में आक्रोश... खलारी : केडी ओल्ड साइडिंग से महावीरनगर को मिलने वाली सहयोग राशि में अपनी हिस्सेदारी की मांग को लेकर महिलाओं ने क्लोस्टीना खलखो के नेतृत्व बुधवार को पूर्वाह्न् 11 बजे केडी ओल्ड साइडिंग की ट्रांसपोर्टिग को ठप करा दिया. महिलाओं ने बताया कि केडी ओल्ड साइडिंग खुलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 6:35 AM

सहयोग राशि नहीं मिलने से महिलाओं में आक्रोश

खलारी : केडी ओल्ड साइडिंग से महावीरनगर को मिलने वाली सहयोग राशि में अपनी हिस्सेदारी की मांग को लेकर महिलाओं ने क्लोस्टीना खलखो के नेतृत्व बुधवार को पूर्वाह्न् 11 बजे केडी ओल्ड साइडिंग की ट्रांसपोर्टिग को ठप करा दिया.

महिलाओं ने बताया कि केडी ओल्ड साइडिंग खुलने के समय कहा गया था कि महिलाओं को रोजगार दिया जायेगा, लेकिन सिर्फ तीन-चार महीने ही काम मिला. कमेटी के सदस्यों ने घर बैठे एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी, लेकिन एक साल से कुछ नहीं मिला है.

इधर, ट्रांस्र्पोटिंग बंद किये जाने की खबर पाकर खलारी पुलिस व कमेटी के सदस्य साइडिंग पहुंचे और महिलाओं से वार्ता की. महिलाएं ट्रांस्पोर्टिंग कंपनी के लक्ष्मण टिकमानी से वार्ता करने पर अड़ी थीं.

बाद में संचालन कमेटी संचालक राजन सिंह राजा ने फोन पर महिलाओं को आश्वासन दिया कि शुक्रवार को उन लोगों से वार्ता कर मामले को सुलझा लिया जायेगा. इसके बाद महिलाओं ने आंदोलन वापस ले लिया.