खूंटी-तमाड़ रोड में ड्राइवर सहित ट्रेलर को जलाने के मामले में दो गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी-तमाड़ पथ पर गत तीन अगस्त को आड़ा घाटी में ड्राइवर सहित ट्रेलर को जलाने में शामिल दो माओवादी सदस्यों को गिरफ्तार करने में खूंटी पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार माआेवादियों में अजय लोहरा उर्फ जदोराय उर्फ डोलका उर्फ सोमा नाग तथा सुखराम मुंडा उर्फ तेरछु शामिल हैं. पुलिस को उनके पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 1:35 AM
खूंटी : खूंटी-तमाड़ पथ पर गत तीन अगस्त को आड़ा घाटी में ड्राइवर सहित ट्रेलर को जलाने में शामिल दो माओवादी सदस्यों को गिरफ्तार करने में खूंटी पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार माआेवादियों में अजय लोहरा उर्फ जदोराय उर्फ डोलका उर्फ सोमा नाग तथा सुखराम मुंडा उर्फ तेरछु शामिल हैं. पुलिस को उनके पास से दो देसी पिस्तौल और तीन जिंदा गोली मिली है.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पूछताछ में अजय लोहरा ने ट्रेलर को ड्राइवर सहित जिंदा जलाने का आरोप स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि तीन अगस्त को उसने बुधराम के साथ मिल कर ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया था. उसने ही कुल्हाड़ी से ट्रेलर के टैंक को फोड़ कर डीजल केबिन में आग लगा दी थी. इस घटना में ड्राइवर जोगा सिंह जिंदा जल गया था.
बच्चन गिरोह के सदस्य हैं गिरफ्तार माओवादी सदस्य
एसपी ने बताया कि अजय और सुखराम ने दो हत्याकांड का भी खुलासा किया है. इस पर फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि माओवादियों द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है. इसे लेकर जिला पुलिस सघन अभियान चला रही है. अभियान के तहत दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर सायको थाना क्षेत्र के एदलडीह से गिरफ्तार किया गया.
दोनों माओवादी सदस्य बच्चन गिरोह के सदस्य हैं. वह जिले के मारंगहादा-लांदूप क्षेत्र में सक्रिय है. कुछ दिन पूर्व उसके दस्ते द्वारा ही जिले के कई क्षेत्र में पोस्टर लगाया गया था. छापेमारी अभियान में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर ऑपरेशन एएसपी अभियान अनुराग राज, डीएसपी मुख्यालय विकास आनंद लागुरी, एसडीपीओ कुलदीप कुमार, सायको थाना प्रभारी उमाशंंकर, एसएसबी के निरीक्षक रणधीर कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.