पत्थलगड़ी के नाम पर लोगों को भड़कानेवाला खूंटी से गिरफ्तार

खूंटी : पत्थलगड़ी के नाम पर लोगों को भड़काने, संवेदकों से रंगदारी मांगने व अन्य आरोपों के नामजद अभियुक्त जोगन संगा जिलिंगा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मामलों का फरार आरोपी जोगन संगा खूंटी के नेताजी चौक के करीब मौजूद है. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 2:19 AM
खूंटी : पत्थलगड़ी के नाम पर लोगों को भड़काने, संवेदकों से रंगदारी मांगने व अन्य आरोपों के नामजद अभियुक्त जोगन संगा जिलिंगा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मामलों का फरार आरोपी जोगन संगा खूंटी के नेताजी चौक के करीब मौजूद है. एसपी ने टीम गठित की और त्वरित कार्रवाई की. पुलिस को देख अपराधी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
खूंटी के आठ गांवों में 27 को होगी पत्थलगड़ी
खूंटी जिला के आठ गांवों में 27 मई को पत्थलगड़ी किये जाने की खबर है. जिन गांवों में पत्थलगड़ी की जायेगी उनमें हाकाडुआ, ओमटो, हाबुइडीह, टोटादाग, सुकनडीह, कुरकुटा, बोंगमद, लोबोदाग शामिल हैं. पत्थलगड़ी के बाद हाकाडुआ ओमटो के बीच बगीचे में आमसभा होगी. इसे लेकर हातु दुनुब हाकाडुआ की ओर से आमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है़