जलापूर्ति योजना की लागत है 62 लाख रुपये

पिपरवार : सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह व चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना प्रभावित गांव हरगड़ी में बुधवार को जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. 62 लाख की इस जलापूर्ति योजना से बेंती, मालमोहरा, आइआरबी कैंप, भुइयांटोला, टोंगरी, बरमसी, जोबिया, करमकटी, न्यू टोला हरगड़ी व हरगड़ी गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 6:16 AM

पिपरवार : सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह व चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना प्रभावित गांव हरगड़ी में बुधवार को जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. 62 लाख की इस जलापूर्ति योजना से बेंती, मालमोहरा, आइआरबी कैंप, भुइयांटोला, टोंगरी, बरमसी, जोबिया, करमकटी, न्यू टोला हरगड़ी व हरगड़ी गांवों में पाइप लाइन से घरों में पानी पहुंचाया जायेगा. दामोदर नदी में इंटकवेल का निर्माण कर पाइप लाइन से 1300 मीटर दूर पानी शिलान्यास स्थल पर लाया जायेगा. यहां संप व बूस्टर के माध्यम से 10.2 किलोमीटर पाइप लाइन से उक्त गांवों के घरों में रोजाना तीन लाख लीटर पानी पहुंचाया जायेगा. यह परियोजना तीन माह में पूरा किया जाना है.