अवैध पोस्ते की फसल को पुलिस ने नष्ट किया

खूंटी : उलिहातू स्थित एसएसबी 26वीं वाहिनी डी कंपनी, मुरहू और अड़की पुलिस की संयुक्त अभियान में गुरुवार को खटंगा गांव के समीप अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया़ एसएसबी के सहायक कमांडेंट विकास जायसवाल ने बताया कि अभियान में लगभग 15 एकड़ में लगी फसल को नष्ट किया गया. अवैध पोस्ते की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 1:03 AM
खूंटी : उलिहातू स्थित एसएसबी 26वीं वाहिनी डी कंपनी, मुरहू और अड़की पुलिस की संयुक्त अभियान में गुरुवार को खटंगा गांव के समीप अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया़ एसएसबी के सहायक कमांडेंट विकास जायसवाल ने बताया कि अभियान में लगभग 15 एकड़ में लगी फसल को नष्ट किया गया. अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट करने का अभियान जारी रहेगा