माओवादी बंद: नहीं चलीं बसें

खूंटी. माओवादियों के बंद जिले में असरदार रहा. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही, वहीं खूंटी से अन्य कई जगहों के लिए यात्री बसें नहीं चलीं. इससे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबी दूरी की बसों के नहीं चलने से लोग गंतव्य तक नहीं जा सके. यात्रियों ने छोटे वाहनों का सहारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 10:47 AM

खूंटी. माओवादियों के बंद जिले में असरदार रहा. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही, वहीं खूंटी से अन्य कई जगहों के लिए यात्री बसें नहीं चलीं. इससे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबी दूरी की बसों के नहीं चलने से लोग गंतव्य तक नहीं जा सके. यात्रियों ने छोटे वाहनों का सहारा लिया. सुरक्षा के बाबत पुलिस की क्षेत्र में सघन गश्त पूरे दिन जारी थी.

सोनाहातू. माओवादियों का झारखंड बंद सोनाहातू और राहे प्रखंड में असरदार रहा. बंद को लेकर बुंडू, राहे, सिल्ली और बुंडू-सोनाहातू तक चलने वाली यात्री वाहन नहीं चले. वाहनों का परिचालन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. बाजार पूरी तरह बंद रहा. बंद को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय था.