profilePicture

एसओआर रिवीजन के कारण रूका है पाइपलाइन का प्राक्कलन

एसओआर रिवीजन के कारण रूका है पाइपलाइन का प्राक्कलन

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2020 11:44 PM
एसओआर रिवीजन के कारण रूका है पाइपलाइन का प्राक्कलन

खलारी : खलारी के बुकबुका केडी में पिछले करीब दो महीने से पानी सप्लाई बंद है. जानकारी के अनुसार केडी रोड निर्माण के क्रम में पहले से बिछी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी. नये सिरे से पाइपलाइन बिछाने के लिए प्राक्कलन बना कर विभागीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि शिड्यूल ऑफ रेट को रिवीजन किया जा रहा है. जिसके कारण एसइ ऑफिस में प्राक्कलन लंबित है. जल्द ही रिवाइज्ड रेट आ जायेगा. इसके बाद प्राक्कलन को स्वीकृति दे दी जायेगी. इसके तुरंत बाद केडी रोड में पाइपलाइन बिछा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version