Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अभी चार दिन होती रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast : 12 सितंबर को झारखंड के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 और 15 सितंबर को करीब-करीब पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

By Amitabh Kumar | September 12, 2022 7:56 AM

Jharkhand Weather Forecast Today : झारखंड के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से हो रहा है. इससे निम्न दबाव बना है. इसका असर रविवार से ही झारखंड में दिखने लगा था. 11 सितंबर को यानी आज झारखंड के दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान और संताल) तथा उत्तर-पूर्वी (कोयलांचल) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं.

इसी दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. 12 सितंबर को झारखंड के उत्तरी (उत्तरी छोटनागपुर) व मध्य (राजधानी और आसपास के जिलों) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 12 सितंबर को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 और 15 सितंबर को करीब-करीब पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने दक्षिणी ओडिशा में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र के कारण गंगीय पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल तट के साथ-साथ ओडिशा में गोपालपुर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 110 किमी दूर एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है,साथ ही मछुआरों को मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और दक्षिण बंगाल के आंतरिक जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, जानें मौसम का हाल
ओडिशा में भारी बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण पूरे ओडिशा में भारी बारिश का पूर्वानुमान का व्यक्त किया है. आईएमडी के मुताबिक, निम्न दबाव के क्षेत्र के और कमजोर पड़ने से पहले अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, नुआपड़ा, बलांगीर, सोनपुर, बौध और बरगढ़ जिलों में 12 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है.

इसी तरह खुर्दा, कटक, संबलपुर, झारसुगुडा, अंगुल, ढेंकनाल, गंजम, नयागढ़, मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, रायगढ़, कोरापुट, गजपति, देवगढ़ और पुरी में भारी बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. साथ ही, आईएमडी ने 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की आशंकाओं के कारण मछुआरों को सोमवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, ओडिशा में और अधिक बारिश की संभावना है, क्योंकि 17-18 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा चक्रवाती दबाव बनने की संभावना है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version