Jharkhand: ग्रामीणों ने घेरा पलामू एसपी आवास, कहा हम पर दर्ज मुकदमा झूठा

चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किन्नी खूंटार के ग्रामीणों ने आज पलामू एसपी के आवास का घेराव किया. वे अपने ऊपर किये गये झूठे मुकदमे के विरोध में घेराव किया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपी बात एसपी तक पहुंचायी. ग्रामीणों ने एसपी चंदन कुमार सिन्हा से इस झूठे मुकदमें की जांच कराने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 5:16 PM

Jharkhand News: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किन्नी खूंटार के ग्रामीणों ने आज पलामू एसपी के आवास का घेराव किया. वे अपने ऊपर किये गये झूठे मुकदमे के विरोध में घेराव किया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपी बात एसपी तक पहुंचायी. ग्रामीणों ने एसपी चंदन कुमार सिन्हा से इस झूठे मुकदमें की जांच कराने का आग्रह किया है.

क्या है मामला

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महूगावा किन्नी खुटार निवासी अखिलानंद दुबे के घर आठ जून को रात के एक बजे अचानक आग लग गई थी. अगजनी की घटना के बाद अखिलानंद दुबे की पत्नी सुशीला कुंवर ने चैनपुर थाना में झूठा मुकदमा दर्ज कराया. थाना को दिये अपने आवेदन में बताया कि उनके घर हुई अगजनी की घटना में गांव के लोग शामिल हैं और आग लगने के बाद हमारे साथ मारपीट भी किए हैं. थाना में मामला दर्ज होने के बाद चैनपुर थाना की पुलिस ग्रामीणों के घर जाकर उन्हें गिरफ्तारी करने के लिए परेशान करने लगे.

Also Read: Jharkhand: आज से प्लास्टिक और थर्मोकोल के उत्पाद पर बैन, नियम उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना
सचिवालयकर्मी होने का दिखा रहे धौंस

ग्रामीणों ने बताया कि अखिलानंद दुबे का पुत्र राजीव रंजन दुबे अनुकंपा के आधार पर रांची सचिवालय में नौकरी करता है. उसी का धौंस दिखाते हुए इस घटना में पुलिस पर दबाव डालकर अन्य लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों ने पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा से मिलकर इस संबंध में जांच करने का आग्रह किया है. एसपी आवास घेराव में रूबी देवी, बैजंती देवी,कुसुम देवी, शकुंतला देवी, रूबी देवी,आसपति देवी,रीता देवी,रीमा देवी, पुष्पा देवी,प्रमिला देवी, मानो देवी,माया देवी,सविता देवी,फूला देवी,ललिता देवी, मीना देवी, दीपक तिवारी, मनोज पांडे,तिलेश्वर सिंह, नित्यानंद सिंह,अजय तिवारी, दिलीप तिवारी,परशुराम सिह, विश्वनाथ सिह, सत्येंद्र सिंह,संदीप कुमारतिवारी,रामा शंकर दुबे,अंकित दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand: ड्यूटी जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Next Article

Exit mobile version