डिजिटल लेन-देन में दिलचस्पी दिखा रहे झारखंडवासी, नेट बैंकिंग करनेवालों की संख्या बढ़ी

रांची समेत पूरे झारखंड के लोग डिजिटल लेन-देन में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बीते छह माह में झारखंड में नेट बैंकिंगवाले ग्राहकों की संख्या में कुल 8.70 लाख की वृद्धि हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 6, 2020 2:50 AM

राजेश कुमार, रांची : रांची समेत पूरे झारखंड के लोग डिजिटल लेन-देन में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बीते छह माह में झारखंड में नेट बैंकिंगवाले ग्राहकों की संख्या में कुल 8.70 लाख की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार, क्रेडिट कार्ड अपनानेवालों की संख्या में भी तेजी आयी है. छह माह में 61,198 से अधिक ग्राहकों ने क्रेडिट कार्ड अपनाया है. इस बढ़ोतरी के पीछे युवा, कॉरपोरेट घराने और बिजनेसमैन का इस ओर झुकाव होना है.

25 से अधिक युवा वर्ग आगे

बैंक के वरीय अधिकारियों के अनुसार, युवाओं के बीच क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. इसमें 25 वर्ष से अधिक के युवा शामिल हैं. व्यापारिक लेन-देन में नेट बैंकिंग का अधिक प्रयोग हो रहा है. बड़ी आसानी से बड़ी-बड़ी राशि घर या ऑफिस से खाते में ट्रांसफर किये जा रहे हैं.

31 मार्च के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में नेट बैंकिंग करनेवालों की संख्या 36.82 लाख

एसएलबीसी के 31 मार्च 2020 के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में नेट बैंकिंग करनेवालों की संख्या 36.82 लाख है. 30 सितंबर 2019 तक संख्या 28.11 लाख थी. 31 दिसंबर 2018 में 24.37 लाख और 31 दिसंबर 2017 तक 20.34 लाख थी. नेट बैंकिंग का उपयोग करने में एसबीआइ सबसे आगे है. एसबीआइ के 16 लाख 09 हजार 465 ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. डेबिट कार्ड, एटीएम, रुपे कार्ड का प्रयोग करनेवालों की संख्या में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है. 31 मार्च 2020 तक 2.08 करोड़ ग्राहक हो गये, जबकि 30 सितंबर 2019 में यह आंकड़ा 2.05 करोड़ था.

क्रेडिट कार्डधारी की संख्या में भी बढ़ोतरी

राज्य में क्रेडिट कार्ड अपनानेवालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 31 मार्च 2020 तक क्रेडिट कार्डधारी ग्राहकों की संख्या 4.37 लाख थी. वहीं, 30 सितंबर 2019 तक 3.76 लाख थी. एसबीआइ पहले स्थान पर है. एसबीआइ के पास क्रेडिट कार्डधारी तीन लाख 42 हजार 215 ग्राहक हैं.

8.70 लाख नेट बैंकिंग करनेवाले ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई बीते छह माह में

एसबीआइ के लगभग 78 प्रतिशत ग्राहक डिजिटल और अल्टरनेट माध्यम से काम कर रहे हैं. 22 प्रतिशत काम ही बैंक की शाखाओं से हो रहा है. यही कारण है कि ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

अनिल कुमार पांडेय, एजीएम, एसबीआइ

31 मार्च 2020 तक के आंकड़े

नेट बैंकिंग का उपयोग करनेवाले

बैंक ग्राहकों की संख्या

एसबीआइ 16,09,465

पीएनबी 7,96,423

बीओआइ 2,86,368

सेंट्रल बैंक 1,90,012

आइडीबीआइ 1,54,700

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करनेवाले

एसबीआइ 3,42,215

एक्सिस बैंक 50,797

एचडीएफसी बैंक 13,125

बीओआइ 9,491

केनरा बैंक 6,795

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version