Jharkhand: देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन का हुआ प्रजेंटेशन, सिविल एविएशन सचिव आज करेंगे निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देवघर एयरपोर्ट के उदघाटन की संभावना को देखते हुए हर प्वाइंट पर एयरपोर्ट प्रबंधन टेक्नीकल तैयारी अंतिम रूप से कर रही है. प्रधानमंत्री के आगमन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के फायर ऐंबुलेंस का ट्रायल व मॉक ड्रिल किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2022 10:50 AM

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देवघर एयरपोर्ट के उदघाटन की संभावना को देखते हुए हर प्वाइंट पर एयरपोर्ट प्रबंधन टेक्नीकल तैयारी अंतिम रूप से कर रही है. प्रधानमंत्री के आगमन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के फायर ऐंबुलेंस का ट्रायल व मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक मॉक ड्रिल किया गया. आग को पानी से बुझाने के बाद एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया. एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूरे देवघर एयरपोर्ट का प्रजेंटेशन का ट्रायल किया गया.

प्रजेंटेशन में दिखा फ्लाइट की टेकऑफ व लैंडिंग

प्रजेंटेशन के दौरान इंडिगो की पैसेंजर फ्लाइट की टेकऑफ व लैंडिंग का ट्रायल व कैलब्रेशन का प्रजेंटेशन समेत देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिडिंड, रन-वे की खासियत, एयरपोर्ट का एरिया, एयरपोर्ट के आउटडोर की खूबसुरती व झारखंड की आदिवासी नृत्य की कलाकृतियों के अलावा बाबा बैद्यनाथ मंदिर व पूरे देवघर के एरिया का प्रजेंटेशन किया गया. देवघर के अलावा आसपास के पर्यटन व धार्मिक स्थलों के बारे में भी प्रजेंटेशन में बताया गया.

प्रोजेक्टर के माध्यम से होगा देवघर का प्रजेंटेशन

एयरपोर्ट के उदघाटन के दिन प्रधानमंत्री के समक्ष इसकी प्रस्तुती प्रोजेक्टर के माध्यम से की जायेगी. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए देवघर एयरपोर्ट की तैयारी का फाइनल निरीक्षण करने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सिविल एविएशन सचिव राजीव बंसल आज देवघर आ रहे हैं. सचिव देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर पूरी तैयारी से अवगत होंगे. सचिव के साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version