Jharkhand: तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, गीत गाकर ऐसे रिझा रहे हैं वोटरों को

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को चुनाव को लेकर को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रथम चरण में किस्को व पेशरार का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद अब तीसरे चरण में जिले के कुडू व सेन्हा प्रखंड में 24 मई को वोट डाले जायेंगे

By Prabhat Khabar | May 21, 2022 1:33 PM

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को चुनाव को लेकर को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रथम चरण में किस्को व पेशरार का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद अब तीसरे चरण में जिले के कुडू व सेन्हा प्रखंड में 24 मई को वोट डाले जायेंगे. सेन्हा व कुडू प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख, 17 हजार, 883 हैं. इसमें कुडू में 33025 पुरुष व 34428 महिला प्रत्याशी व सेन्हा प्रखंड में 26249 पुरुष व 26181 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. विभिन्न पदों के उम्मीदवारों द्वारा वाहनों में बैनर पोस्टर के साथ लाउड स्पीकर लगा कर प्रचार किया जा रहा है. वहीं कई प्रत्याशियों द्वारा नागपुरी गीतों के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की जा रही है. इस क्रम में प्रत्याशियों द्वारा कई लोक लुभावन वायदे किये जा रहे है.

तपती गर्मी के बावजूद प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. महिला प्रत्याशी भी अहले सुबह प्रचार के लिए निकल जा रही है. समर्थकों के साथ निकली प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है. सामूहिक बैठक के अलावा क्षेत्र के खास व आम लोगों से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. सुबह से शाम तक प्रत्याशियों की बैठकों का दौर जारी है.

प्रत्याशी के करीबी बैठक खत्म होने के बाद दूसरी बैठक की तैयारी कर रहे हैं. प्रत्याशी तो प्रत्याशी उनके करीबी भी विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. वहीं मतदाता खामोशी से प्रत्याशियों की बातें सुन रहे हैं. इधर, शहरी क्षेत्र के नजदीक वाली पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के प्रचार वाहन पंचायतों में प्रचार न कर शहरी क्षेत्र में प्रचार करने लगे है. जगह-जगह प्रचार वाहन खड़ा कर नागपुरी गीतों के माध्यम से वोट मांगे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version