ED के समक्ष पेश नहीं हुए सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक, दो हफ्ते का मांगा समय

अभिषेक उर्फ पिंटू सोमवार को पूछताछ के लिए इडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए. उन्होंने हाजिर होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है. बताया जाता है कि उन्होंने विधानसभा के बाद हाजिर होने की बात कही है

By Sameer Oraon | August 2, 2022 11:37 AM

रांची : अ‍वैध खनन मामले में फंसे सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू ने ईडी की कार्यालय में हाजिर होने के के लिए समय मांगा है. बता दें कि उन्हें सोमवार को ही ईडी ने पूछताछ के लिए कार्यलय बुलाया था. लेकिन उन्होंने इसके लिए दो हफ्ते का समय मांगा है. बताया जाता है कि उन्होंने विधानसभा के बाद हाजिर होने की बात कही है. हालांकि अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं, पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिये गये पंकज मिश्रा का रिम्स में फिलहाल इलाज चल रहा है.

इधर, नोटिस के आलोक में पतरू सिंह सोमवार को इडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुआ. इडी अधिकारियों ने उससे उसके पारिवारिक सदस्यों की जानकारी ली. आय के स्रोतों के बारे में पूछा. अधिकारियों ने उसके व्यापारिक गतिविधियों व आयकर रिटर्न के सिलसिले में पूछताछ की. पतरू को पंकज मिश्रा का करीबी और व्यापारिक सहयोगी बताया जाता है. पिछले दिनों साहिबगंज में पतरू के ठिकानों से नकद राशि जब्त की गयी थी.

पंकज मिश्रा की पेशी व पूजा की जमानत पर सुनवाई कल :

मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि खत्म होने पर तीन अगस्त को अदालत में पेशी होगी. रिमांड अवधि में उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. लिहाजा इडी ने कोर्ट में फिर से आवेदन देकर उनको रिमांड में लिये जाने का आवेदन दिया है.

वहीं तीन अगस्त को निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की जमानत पर भी सुनवाई होगी. इधर, पूजा सिंघल मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत ने संज्ञान लेते हुए पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार, जेई राम विनाेद सिन्हा, आरके जैन, जय किशोर चौधरी व शशिप्रकाश को समन जारी कर तीन अगस्त को अदालत में पेश होने को कहा है़

Next Article

Exit mobile version