कुंडहित थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज

कुंडहित थाने में दोनों पक्षों ने की है शिकायत

By Prabhat Khabar Print | April 24, 2024 10:41 PM

कुंडहित. थाने में बुधवार को दो अलग अलग मामला दर्ज हुआ है. पहला मामला जलालपुर गांव निवासी सोहेल खान ने जलालपुर गांव के साकिर खान, कामेला बीबी, सुलेमान उर्फ बाबचल खान, इरफान खान, छोटू खान, गुलशन बीबी, साबिर खान, जारेदा बीबी, मुख्तार अली व बीरभूम जिला के बनपतरा निवासी बरजहान खान पर एक मत होकर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी, मारपीट कर जख्मी कर देना एवं घर के बाहर बांस घेरा को जला देने के आरोप लगाया है. सोहेल खान के आवेदन पर कुंडहित थाना कांड 16/24 दर्ज किया गया. वहीं दूसरे पक्ष बरजहान खान के आवेदन पर कुंडहित थाना कांड संख्या 17/24 के तहत जलालपुर गांव के सोफिख खान, सोहेल खान, साहादिल खान, नूरजहान बीबी सभी एकमत होकर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version