इंदौर-हावड़ा के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन : आसनसोल डीआरएम

डीआरएम ने जामताड़ा सेक्शन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 8:20 PM

जामताड़ा. आसनसोल डीआरएम चेतना नंद सिंह ने शुक्रवार को आसनसोल मंडल के जामताड़ा सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जामताड़ा स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विकास कार्य की प्रगति और स्टेशन पर साफ-सफाई का जायजा लिया. कहा कि स्टेशन परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. वहीं गर्मी को देखते पेयजल की व्यवस्था में कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया. उन्होंने प्लेटफॉर्म के शेड में अतिरिक्त पंखों की व्यवस्था करने व डाउन प्लेटफॉर्म पर स्टॉल खोलने का निर्देश दिया. डीआरएम ने सुरक्षा कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा सभी शॉर्टकट तरीकों से बचने की सलाह दी. गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने इंदौर और हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ट्रेन संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 28 अप्रैल को (01 ट्रिप) 10:00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 19:30 बजे इंदौर पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे. पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के लिए ट्रेनों का होगा विनियमन जामताड़ा. सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के सिमुलतला स्टेशन सीमा पर डाउन मेन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण (रखरखाव) कार्य के लिए 26 अप्रैल से 10 मई (शनिवार को छोड़कर) के बीच तीन घंटे (13:15 बजे से 16:15 बजे तक) के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इसे लेकर ट्रेनों के संचालन में लघु समापन व लघु शुरुआत व्यवस्था की गयी है. ट्रेन संख्या 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल (26.04.2024 से 10.05.2024 तक, शनिवार को छोड़कर) आसनसोल से जसीडीह के बीच चलेंगी. यह झाझा तक नहीं जायेंगी. ट्रेन संख्या 13208 पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस को रास्ते में 45 मिनट के लिए उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जायेगा और 13207 जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस 26.04.2024 से 10.05.2024 (शनिवार को छोड़कर) के बीच रास्ते में विलंबित किया जायेगा. मौके पर स्टेशन मैनेजर एसके पासवान सहित शाखा के अधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version