फिर नाली निर्माण पर हुई घंटों माथापच्ची
निर्धारित जगह पर ही हुआ नाली निर्माण... प्रशासन ने कराया जमीन मापी सही निकली जमीन जामताड़ा : शुक्रवार को कोर्ट रोड में नाली निर्माण के लिए हुए घंटों माथापच्ची शनिवार को भी जारी रहा है. शुक्रवार को अधिकारी द्वारा नाली निर्माण के लिए दिये गये हरी झंडी पर विधायक समर्थक ने शनिवार को रोक लगा […]
निर्धारित जगह पर ही हुआ नाली निर्माण
प्रशासन ने कराया जमीन मापी
सही निकली जमीन
जामताड़ा : शुक्रवार को कोर्ट रोड में नाली निर्माण के लिए हुए घंटों माथापच्ची शनिवार को भी जारी रहा है. शुक्रवार को अधिकारी द्वारा नाली निर्माण के लिए दिये गये हरी झंडी पर विधायक समर्थक ने शनिवार को रोक लगा दिया. नाली निर्माण के लिए किये गये गड्ढा की मापी की मांग कर दी. उसके बाद क्या था जैसे ही नाली निर्माण कार्य रुका. पुन: मुहल्लावासी एक जगह जमा हो गये और नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल तथा वार्ड पार्षद सीमा ब्लैक सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान बीडीओ अमित कुमार, सीओ प्रीतिलता किस्कू, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर अपने उपस्थिति में उक्त नाली निर्माण के जमीन की मापी कराया.
करीब तीन घंटा तक चली जमीन मापी के बाद सीओ ने साफ-साफ कह दिया कि नाली निर्माण के लिए जो जमीन का चयन किया गया है वह सरकारी जमीन है और उक्त जमीन पर ही नाली निर्माण की जायेगी. बता दें कि जैसे ही सीओ ने उक्त जमीन को सरकारी बताया कि मुहल्लावासी में खुशी का लहर देखा गया. क्योंकि पिछले एक वर्ष से उक्त नाली निर्माण विवाद में था.
