ओके… मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन

फोटो: 04 जाम 08 अवलोक न करते अपर समाहर्ता एवं बीडीओ. नाला . विधानसभा निर्वाचन में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन अपर समाहर्ता प्रेमकांत झा ने किया. उच्च विद्यालय नाला में चल रहे मतदान कर्मियों के इवीएम प्रशिक्षण का द्वितीय चरण संपन्न हो गया. दूसरे चरण के इस प्रशिक्षण शिविर में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:02 PM

फोटो: 04 जाम 08 अवलोक न करते अपर समाहर्ता एवं बीडीओ. नाला . विधानसभा निर्वाचन में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन अपर समाहर्ता प्रेमकांत झा ने किया. उच्च विद्यालय नाला में चल रहे मतदान कर्मियों के इवीएम प्रशिक्षण का द्वितीय चरण संपन्न हो गया. दूसरे चरण के इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 318 मतदान कर्मियों को जानकारी दी गयी. साथ ही तकनीकी सुझाव दिया गया. प्रशिक्षण में 193 द्वितीय मतदान पदाधिकारी पोलिंग टू तथा 125 तृतीय मतदान पदाधिकारी पोलिंग थ्री शामिल थे. कुल 18 मास्टर ट्रेनरों द्वारा इवीएम संचालन की विस्तृत जानकारी दी गयी. जीपीएस अनिल कुमार ने बताया कि आठ, नौ, 10, 11 दिसंबर को पुन: तृतीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा. जिसमें आठ तथा नौ दिसंबर को पीठासीन तथा पोलिंग वन पदाधिकारी, वहीं 10 से 11 दिसंबर तक द्वितीय तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रशिक्षण शिविर में सुविधा केंद्र की भी स्थापना की गयी है. मौके पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, सीओ बंदना भारती, वीसीओ देवनारायण रविदास उपस्थित थे.