केंद्रीय विद्यालय का उदघाटन आज

खुशखबरी. स्थापना के दस वर्ष बाद मिलेगा अपना भवन 18.53 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन का किया गया निर्माण जामताड़ा : भाजपा सरकार का हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 सितंबर को दुमका में गृहमंत्री राजनाथ सिंह विभिन्न योजना का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. इस दौरान जामताड़ा में नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2017 5:30 AM

खुशखबरी. स्थापना के दस वर्ष बाद मिलेगा अपना भवन

18.53 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन का किया गया निर्माण
जामताड़ा : भाजपा सरकार का हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 सितंबर को दुमका में गृहमंत्री राजनाथ सिंह विभिन्न योजना का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. इस दौरान जामताड़ा में नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उदघाटन भी गृहमंत्री ऑनलाइन करेंगे. जामताड़ा में केंद्रीय विद्यालय दक्षिणबहाल स्थित आइटीआइ कॉलेज के समीप 18.53 करोड़ की लागत से बनाया गया है. जामताड़ा में केंद्रीय विद्यालय का स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी. स्थापना के समय से ही बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में बने बालिका छात्रावास में विद्यालय का पठन-पाठन किया जा रहा है. केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन दस वर्षों के बाद बना है.

Next Article

Exit mobile version