एनएच 33: चांडिल पाटा में 1.55 एकड़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की जमीन का एनओसी देने के लिए नोडल अधिकारी को भेजा प्रस्ताव

ले साल मई व अगस्त माह में एनएच 33 के कनेक्टिव और रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज के लिए विशालकाय व भारीभरकम 750-750 टन का स्टील गार्डर लगा दिया है

By Prabhat Khabar | April 10, 2024 9:58 PM

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :

एनएच 33 टाटा-रांची के बीच चांडिल पाटा गांव में 1.55 एकड़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की जमीन का रेलवे ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट जल्द चालू होगा. एनएचएआइ प्रशासन ने 1.55 एकड़ जमीन की एनओसी देने के लिए वन विभाग के नोडल अधिकारी, रांची को गत माह ऑनलाइन प्रस्ताव भेजा है. यहां बता दें कि चांडिल पारा रेलवे ओवरब्रिज चालू होने से टाटा-रांची और टाटा-धनबाद सड़क मार्ग में 1.05 किमी की दूरी कम हो जायेगी. गौरतलब हो कि गत वर्ष 2023 में मई व अगस्त माह में उक्त रेल ओवर ब्रिज के लिए विशालकाय व भारीभरकम 750-750 टन का स्टील गार्डर लगाने काम पूरा कर दिया है. एनएचएअआइ जमशेदपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि चांडिल पाटा में 1.55 एकड़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की जमीन का एनओसी देने के लिए नोडल अधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है. अनुमति मिलने पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज चालू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version