पटमदा-बोड़ाम में सात पोल-तार टूटे, बाधित रही बिजली आपूर्ति

दूसरे दिन बुधवार शाम को नया पोल लगाकर व तार की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.तब समूचे पटमदा-बोड़ाम के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.बिजली के अभाव में कई गांवों में मोटर नहीं चलने से पानी मिलने से ग्रामीणों को दिक्कत हुई.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:57 PM

जमशेदपुर. मंगलवार को देर शाम आयी आंधी बारिश में पटमदा-बोड़ाम में सात (कटिंग में एक पोल, बोड़ाम व बाकदा में तीन-पोल शामिल) विद्युत पोल व तार टूट गये, इस कारण 24 घंटे ब्लैक आउट रहा. इधर, बुधवार शाम को नया पोल लगाकर व तार की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version