इलेक्शन कमीशन ने क्या कहा, गवर्नर खुलासा करें : दीपांकर भट्टाचार्य

झारखंड सरकार को लेकर इलेक्शन कमीशन द्वारा गवर्नर को क्या कहा गया, इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है. इस कारण झारखंड में अस्थिरता बनी हुई है, जिसका भाजपा फायदा उठा रही है.

By Prabhat Khabar | September 14, 2022 1:56 PM

झारखंड सरकार को लेकर इलेक्शन कमीशन द्वारा गवर्नर को क्या कहा गया, इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है. इस कारण झारखंड में अस्थिरता बनी हुई है, जिसका भाजपा फायदा उठा रही है. उक्त बातें मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआइएमएल) द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कही.

उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव आया है. सत्ता परिवर्तन होने के बाद भी बिहार व झारखंड का माहौल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में उन्माद फैला कर भाजपा 2024 का चुनाव जितना चाहती है. इसे रोकने व देश को बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक होने की जरूरत है.

रोहतास में 23-24 सितंबर को ऑल इंडिया किसान सम्मेलन

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सीपीआइएमएल द्वारा 23-24 सितंबर को ऑल इंडिया किसान सम्मेलन का आयोजन रोहतास में किया जा रहा है. इसे लेकर झारखंड में भी प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अग्निपथ योजना लायी, जो युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा धोखा है. उन्होंने कहा कि 74 के आंदोलन ने आपातकाल के खिलाफ पूरे देश में एक माहौल बनाया था. आज जो अघोषित आपातकाल है, उस आपातकाल से भी खतरनाक है. कांग्रेस भारत जोड़ो अभियान चला रही है, जो अच्छी बात है, जो देश के हित में होगा. इस दौरान विधायक विनोद सिंह, जर्नाधन प्रसाद, मनोज भगत, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version