सीटी बजाओ, दरवाजा खटखटाओ अभियान चला कर निगम ने मतदाताओं को किया जागरूक

मानगो नगर निगम की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सीटी बजाओ, घर- घर दरवाजा खटखटाओं अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:03 PM

जमशेदपुर .

मानगो नगर निगम की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सीटी बजाओ, घर- घर दरवाजा खटखटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत नगर निगम के विभिन्न गली मुहल्ले जाकर नगर निगम की टीम ने मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया. इनमें हिंद आइटीआई के छात्र स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ताहिर हुसैन, नगर निगम के विनय कुमार, ममता दीप, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद थे. शुक्रवार को भी मानगो में स्वीप के तहत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मानगो गोल चक्कर में बैलून उड़ा कर चुनाव पर्व मनाया गया और लोगों को जागरूक किया गया. मानगो के गोल चक्कर सहित कई चौक- चौराहों पर निगम की ओर से मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर लगाये गये हैं. जिसमें नगर निगम क्षेत्र के रहने वाले लोगों को 25 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version