शतरंज : अंडर-11 आयु वर्ग के विजेता हुए पुरस्कृत

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं (बालक व बालिका) को पुरस्कृत किया गया.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:37 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं (बालक व बालिका) को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके सिंह, सतबीर सिंह, एनके तिवारी, जयंत भुइंया, विशाल मिंज, चंदन कुमार प्रसाद व अन्य लोग मौजूद थे. पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में मोनाली विश्वास, विद्यूषी मुंशी, नायरा आदित्य, एहसानी चौधरी, अनंत बरनवाल, जायरा अहमद, चांदी आल्डा, श्रेया दत्ता, एस गांधी, सौजन्य सुभाषिनी, रुद्रनील रॉय, नि:श्चय राणा, आयुष डे, मयन झा, सास्तविक सिंह, दिव्यांश अग्रवाल, युवांश भलोटिया, पूर्व आर गांधी, वी कार्तिक व संचित अरुण हर्षिता शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version