उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश

अफवाह की आग. जागरूकता अभियान में एसएसपी ने कहा जमशेदपुर : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने अफवाह की आड़ में उपद्रव करनेवालों को काबू में करने के लिए उन पर गोली तक चलाने का आदेश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिया है. बागबेड़ा पंचायत मंडप में जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय लाेगाें की बैठक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2017 4:41 AM

अफवाह की आग. जागरूकता अभियान में एसएसपी ने कहा

जमशेदपुर : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने अफवाह की आड़ में उपद्रव करनेवालों को काबू में करने के लिए उन पर गोली तक चलाने का आदेश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिया है.
बागबेड़ा पंचायत मंडप में जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय लाेगाें की बैठक काे संबाेधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि िकसी भी अफवाह के कारण िकसी निर्दोष की जान नहीं जाने दी जायेगी, मैंने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश िदया है िक भीड़ के काबू नहीं आने की स्थिति में वे फायरिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन अफवाह रोकने के लिए अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहा है. बावजूद इसके कुछ गांव में अभी भी बच्चा चोरी की अफवाह,
मारपीट और रात काे सड़काें पर पहरेदारी की सूचना मिल रही है. गांव वालाें से उनकी अपील है कि पहरा लगाने के पहले पुलिस को सूचना दें, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, मुखिया, जिला पार्षद से संपर्क कर उन्हें घटना के बारे में बताएं, ताकि किसी निर्दाेष के साथ कोई गलत व्यवहार ना हो सके. एसएसपी ने बताया कि अफवाह को लेकर शहर का माहौल
खराब है जिस कारण ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगातार बैठक की जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version