राउरकेला-पानपोष में मेगा ब्लॉक पांच को

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल के राउरकेला व पानपोष रेलवे स्टेशन के बीच पांच मई को 3.30 घंटे का पावर मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान रेलवे रोड ओवरब्रिज के पांच स्टील गार्डर को लगाया जायेगा. इससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. उक्त जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने दी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 3, 2017 4:28 AM

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल के राउरकेला व पानपोष रेलवे स्टेशन के बीच पांच मई को 3.30 घंटे का पावर मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान रेलवे रोड ओवरब्रिज के पांच स्टील गार्डर को लगाया जायेगा. इससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. उक्त जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने दी. पांच को दोपहर दो से शाम 5.30 बजे तक ब्लॉक लिया जायेगा.

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से सुबह 7.25 की बजाये 9.25 बजे रवाना होगी
संबलपुर-राउरकेला डीएमयू संबलपुर स्टेशन से दोपहर दो बजे रवाना होगी.
राउरकेला-झारसुगुड़ा पैसेंजर राउरकेला से शाम 6.15 बजे रवाना होगी.
डाउन उत्कल एक्सप्रेस को राउरकेला सेक्शन में कंट्रोल किया जायेगा.
इटारसी टाटा पैसेंजर सेक्शन में 30 मिनट तक रुकेगी .

Next Article

Exit mobile version