चक्रधरपुर मंडल के नये डीआरएम बने छत्रसाल

चक्रधरपुर समेत 29 मंडल रेल प्रबंधक बदले जमशेदपुर : चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद का तबादला कर दिया गया है. छत्रसाल सिंह को चक्रधरपुर का नया डीआरएम बनाया गया है. श्री सिंह अभी नार्दन रेलवे में मुख्य विजिलेंस अधिकारी (ट्रैफिक) हैं. यह पहला मौका है जब किसी सीवीओ (ट्रैफिक) को डीआरएम बनाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2017 5:56 AM

चक्रधरपुर समेत 29 मंडल रेल प्रबंधक बदले

जमशेदपुर : चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद का तबादला कर दिया गया है. छत्रसाल सिंह को चक्रधरपुर का नया डीआरएम बनाया गया है. श्री सिंह अभी नार्दन रेलवे में मुख्य विजिलेंस अधिकारी (ट्रैफिक) हैं. यह पहला मौका है जब किसी सीवीओ (ट्रैफिक) को डीआरएम बनाया गया है. वहीं, वर्तमान डीआरएम राजेंद्र प्रसाद को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में अहम जिम्मेदारी दी गयी है. चक्रधरपुर रेल मंडल में लादान व राजस्व में उल्लेखनीय उपलब्धि को देखते हुए राजेंद्र प्रसाद को यह जिम्मेदारी मिली है.
रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेट्री आरके मीना के हस्ताक्षर से जारी आदेश में देश के कुल 29 मंडल रेल प्रबंधकों का तबादला किया गया है. हावड़ा रेल मंडल में आर बद्री नारायण की जगह मनु गोयल को नया डीआरएम बनाया गया है. आद्रा डीआरएम अंशुल गुप्ता का तबादला करते हुए शरद कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गयी है. आसनसोल में एनके सचान की जगह पीके मिश्रा नये डीआरएम होंगे.
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में वर्तमान डीआरएम राजेंद्र प्रसाद को मिली अहम जिम्मेदारी

Next Article

Exit mobile version