जमशेदपुर : छेडछाड से बचने के लिए तीन लडकियां चलती बस से कूदीं

जमशेदपुर : शहर के साकची इलाके में छेडखानी करने वालों से बचने के लिए तीन स्कूली छात्राएं चलती बस से कूद गयीं, जिससे एक घायल हो गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि एक ही स्कूल की तीनों छात्राएं घर जाने के लिए साकची में बस में सवार हुयी तभी लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 9, 2015 8:03 AM

जमशेदपुर : शहर के साकची इलाके में छेडखानी करने वालों से बचने के लिए तीन स्कूली छात्राएं चलती बस से कूद गयीं, जिससे एक घायल हो गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि एक ही स्कूल की तीनों छात्राएं घर जाने के लिए साकची में बस में सवार हुयी तभी लोगों ने छेडखानी शुरू कर दी.

एसएसपी ने बताया कि लडकी ने बस ड्राइवर और कंडक्टर से शिकायत की और बस रोकने के लिए कहा लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी क्योंकि छेडखानी करने वाले ड्राइवर के दोस्त थे. मैथ्यू ने बताया कि इसके बाद लडकियां चलती बस से कूद गयीं. इससे एक लडकी घायल हो गयी. घायल लडकी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि छेडखानी करने वाले दो लोगों और बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। बस को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version