रेलवे : बंद समर्थकों ने जगह-जगह रोकी ट्रेनें, हजारों यात्री रहे परेशान

ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रीय हड़ताल से ट्रेनों के पहिया थमे, दपू रेलवे में 66 ट्रेनें लेट चलीं, जबकि डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द रहीं जमशेदपुर : निजीकरण व नयी पेंशन स्कीम रद्द करने समेत 14 मांगों के समर्थन में ट्रेड यूनियन की हड़ताल से ट्रेन परिचालन प्रभावित रहा है. बड़बिल में पैसेंजर व पुरुलिया में गुड्स […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 9, 2020 2:02 AM

ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रीय हड़ताल से ट्रेनों के पहिया थमे, दपू रेलवे में 66 ट्रेनें लेट चलीं, जबकि डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द रहीं

जमशेदपुर : निजीकरण व नयी पेंशन स्कीम रद्द करने समेत 14 मांगों के समर्थन में ट्रेड यूनियन की हड़ताल से ट्रेन परिचालन प्रभावित रहा है. बड़बिल में पैसेंजर व पुरुलिया में गुड्स ट्रेन रोकी गयी तो हावड़ा-मुंबई मार्ग पर भी परिचालन प्रभावित हुआ है.
दपू रेलवे के सीपीआरओ एस घोष ने बताया कि जोन में 18 ट्रेनों को रद्द किया गया तो 52 लोकल ट्रेन अौर 14 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई है. जबकि टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का को बंद समर्थकों ने सरडीहा स्टेशन पर बलपूर्वक रोका. यहां ट्रेन डेढ़ घंटे से ज्यादा रुकी रही.

Next Article

Exit mobile version